दिनेश गोप के हथियार जब्त
रांची : रांची पुलिस ने चान्हो में छापेमारी कर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा संगठन विस्तार करने के लिए दिये गये हथियार को जब्त कर लिया है. हथियार की बरामदगी प्रमोद यादव, शिव दयाल उरांव और दिनेश यादव के पास से हुई है. बरामद सात रायफल में एक पुलिस की है. यह जानकारी शनिवार की […]
रांची : रांची पुलिस ने चान्हो में छापेमारी कर पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा संगठन विस्तार करने के लिए दिये गये हथियार को जब्त कर लिया है. हथियार की बरामदगी प्रमोद यादव, शिव दयाल उरांव और दिनेश यादव के पास से हुई है.
बरामद सात रायफल में एक पुलिस की है. यह जानकारी शनिवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी साकेत सिंह और ग्रामीण एसपी असीम विक्रांत मिंज ने संयुक्त रूप से दी. पुलिस के मुताबिक पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रहे मन्ना यादव की हत्या के बाद उक्त लोगों द्वारा इलाके के व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी की मांग की जा रही थी.
बरामद हथियार
राइफल सात
देशी पिस्तौल एक
गोली 48
मोबाइल चार
अभियान में शामिल पुलिस
डीएसपी खलारी राधा प्रेम किशोर, लालन ठाकुर, संजय सुमन, नागेश्वर रजक और पुलिस बल के जवान.