जमाकर्ताओं के सुख-दुख में भागी बनें संस्था के प्रतिनिधि
परिवारजन मिलन 2014 में बोले ओपी श्रीवास्तव- एक हजार से अधिक अधिकारी, प्रतिनिधि शामिल हुए- उत्कृष्ट व्यवसाय करनेवाले कई प्रतिनिधि सम्मानितसंवाददाता, रांचीसहारा इंडिया मंडल कार्यालय की ओर से मंगलवार को होटल मेपलवुड में परिवारजन समारोह 2014 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. उप प्रबंध कार्यकर्ता […]
परिवारजन मिलन 2014 में बोले ओपी श्रीवास्तव- एक हजार से अधिक अधिकारी, प्रतिनिधि शामिल हुए- उत्कृष्ट व्यवसाय करनेवाले कई प्रतिनिधि सम्मानितसंवाददाता, रांचीसहारा इंडिया मंडल कार्यालय की ओर से मंगलवार को होटल मेपलवुड में परिवारजन समारोह 2014 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न कार्यालयों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. उप प्रबंध कार्यकर्ता (नियंत्रण व विश्लेषण) ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था पिछले 37 वषार्ें से कई चुनौतियों का सामना करते हुए सवार्ेच्च व्यावसायिक संस्थान बन चुका है. संस्था के प्रतिनिधि धैर्यपूर्वक जमाकर्ताओं की समस्याओं को सुनें, उनके सुख-दुख में भागी बनें. निवेश के प्रति प्रोत्साहित करें. कार्यक्रम में डिप्टी मैनेजिंग कॉमर्शियल जेबी राय, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (हेड इंटरनेशनल बिजनेस) सुशांतो राय, एग्जक्यूटिव डायरेक्टर (व्यवसाय विकास विश्लेषण) डीके श्रीवास्तव, रांची मंडल प्रमुख एनके पाल व चीफ जेनरल मैनेजर अलख सिंह भी मौजूद थे. मौके पर उत्कृष्ट व्यवसाय करनेवाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था में नये जुड़नेवाले कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से जोड़ कर रखें. सहारा इंडिया परिवार देश के कानून व न्यायपालिका का पूरी तरह सम्मान करता है. परिवार सामूहिक भौतिकवाद पर आधारित है. संस्था में भुगतान कभी बाधित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि संस्था के अभिाभावक सुब्रत राय सहारा का अहम योगदान है और उनके नेतृत्व में हम सभी अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं.