शराब जब्त कर सड़कों पर बहा दिया
फोटो है़ मांडर 2 शराब बहाती महिलाएं बर्तन नष्ट कर दियेमांडऱ प्रखंड में चलाये जा रहे नशाबंदी अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं़ मंगलवार को मांडर के हेसमी, प्रभातनगर व गड़मी गांव में नशाबंदी को लेकर लिली स्वयं सहायता समूह हेसमी, डेजी सहायता समूह टंकीटोला, किरण सहायता समूह […]
फोटो है़ मांडर 2 शराब बहाती महिलाएं बर्तन नष्ट कर दियेमांडऱ प्रखंड में चलाये जा रहे नशाबंदी अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं़ मंगलवार को मांडर के हेसमी, प्रभातनगर व गड़मी गांव में नशाबंदी को लेकर लिली स्वयं सहायता समूह हेसमी, डेजी सहायता समूह टंकीटोला, किरण सहायता समूह व दीप सहायता समूह गड़मी की महिलाओं ने हल्ला बोल अभियान चलाया. इस क्रम में कई घरों के दारू-हडि़या बनाने के बर्तन को नष्ट कर तैयार शराब को सड़क में बहा दिया़ अभियान के दौरान एक किराना दुकान में बिक्री के लिए रखे गये महुआ को फेंक देने को लेकर एनएच 75 पर कुछ देर तक अफरातफरी बनी रही. थोड़ी देर जाम भी लगा रहा. इस दौरान शराब के धंधे से जुड़े कई लोगों को चेतावनी भी दी गयी. अभियान में मेरी बाड़ा, सुशाना बा, सुशीला उराइन, बसंती उरांव, चिंतामणि, सीमा एक्का, सविता तिग्गा, मंगी उरांव, निर्मला, तेरेसा व पुष्पा सहित अन्य शामिल थे़