पिठोरिया . क्षेत्र के चारी हुजीर मैदान में मुंबई की गैर सरकारी संगठन ऑस्कर फाउंडेशन द्वारा 26 अक्तूबर (एक दिवसीय) को वॉयस ऑफ ओमेंस फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है़ झारखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में रामगढ़, हजारीबाग, पतरातू, रांची व ऑस्कर की टीम सहित 10 टीम भाग ले रही है़ प्रतियोगिता आनंद गोप, हीरालाल महतो, सूरज पात्रो और अशोक राठौर की देखरेख में होगी.
फुटबॉल चैंपियनशिप 26 को
पिठोरिया . क्षेत्र के चारी हुजीर मैदान में मुंबई की गैर सरकारी संगठन ऑस्कर फाउंडेशन द्वारा 26 अक्तूबर (एक दिवसीय) को वॉयस ऑफ ओमेंस फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है़ झारखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में रामगढ़, हजारीबाग, पतरातू, रांची व ऑस्कर की टीम सहित 10 टीम भाग ले रही है़ प्रतियोगिता आनंद गोप, हीरालाल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है