इंडियन ऑयल डिपो मंे मॉक ड्रिल
फोटोनामकुम. इंडियन ऑयल डिपो नामकुम में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान आपातकाल के दौरान सक्रिय रहनेवाली विभिन्न एजेंसियों की हरकतों और अपेक्षित समय में उनकी प्रतिक्रिया की जांच की गयी. ड्रिल के दौरान डिपो के रिफिलिंग बे में खड़े एक टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते […]
फोटोनामकुम. इंडियन ऑयल डिपो नामकुम में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान आपातकाल के दौरान सक्रिय रहनेवाली विभिन्न एजेंसियों की हरकतों और अपेक्षित समय में उनकी प्रतिक्रिया की जांच की गयी. ड्रिल के दौरान डिपो के रिफिलिंग बे में खड़े एक टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते व सेना के जवान सक्रिय हुए और आग पर काबू पा लिया. मौके पर डिपो के वरीय प्रबंधक राजेश प्रसाद, ले कर्नल एसपी गुज्जर, ले कर्नल एसके ठाकुर, अग्निशमन विभाग के अधिकारी मिथिलेश कुमार मौजूद थे.