खिताब हेहल स्पोर्टिंग क्लब को
पिस्कानगड़ी. कोलांबी मोड़ की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता हेहल स्पोर्टिंग क्लब ने जीत ली. फाइनल में उसने एनएच स्टार पलमा को एक गोल से पराजित किया. मुख्य अतिथि आजसू नेता लाल धर्मराजनाथ शाहदेव और बीडीओ विजय केरकेट्टा ने विजेता टीम को एक खस्सी व 15 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किया. उप […]
पिस्कानगड़ी. कोलांबी मोड़ की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता हेहल स्पोर्टिंग क्लब ने जीत ली. फाइनल में उसने एनएच स्टार पलमा को एक गोल से पराजित किया. मुख्य अतिथि आजसू नेता लाल धर्मराजनाथ शाहदेव और बीडीओ विजय केरकेट्टा ने विजेता टीम को एक खस्सी व 15 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किया. उप विजेता टीम को आयोजन समिति के अध्यक्ष बिसु तिर्की व संदीप भगत ने एक खस्सी और सात हजार 500 रुपये देकर सम्मानित किया. फाइनल में गोल करनेवाले चिंटू टोप्पो को एक हजार रुपया मनीष सिंह देव ने पुरस्कार स्वरूप दिया. आयोजन को सफल बनाने में वीरू तिर्की, बिसु तिर्की, कपिल मुंडा, विकास भगत, संदीप भगत, गंदरू उरांव, सोनुवा उरांव, सुरेश उरांव, राजेश गोप, फिलीप केरकेट्टा, दारोगा उरांव, नवीन उरांव व शकील अहमद का उल्लेखनीय योगदान रहा.