ँप्राकृतिक संसाधन को लेकर रहें संवेदनशील : तिवारी (लाइफ में ले सकते हैं)
विजेताओं को पुरस्कृत किया वन विभाग ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी पुरस्कृत हुएवरीय संवाददातारांची. वन विभाग की सचिव अलका तिवारी ने कहा कि वन्य प्राणी को नष्ट कर हम पूरी इकोलॉजी को प्रभावित करते हैं. हमें प्राकृतिक संसाधनों को कम से कम नष्ट करना चाहिए. इसे लेकर संवेदनशील होने की जरूरत है. वह मंगलवार को […]
विजेताओं को पुरस्कृत किया वन विभाग ने विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी पुरस्कृत हुएवरीय संवाददातारांची. वन विभाग की सचिव अलका तिवारी ने कहा कि वन्य प्राणी को नष्ट कर हम पूरी इकोलॉजी को प्रभावित करते हैं. हमें प्राकृतिक संसाधनों को कम से कम नष्ट करना चाहिए. इसे लेकर संवेदनशील होने की जरूरत है. वह मंगलवार को वन विभाग के डोरंडा स्थित सभागार में वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आयोजित समारोह में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि आधुनिक विकास से पर्यावरण को बहुत नुकसान हुआ है. विशिष्ट अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ केके नाग ने कहा कि हम लोगों के कारण ही जंगल लुप्त होते जा रहे हैं. हमें यह समझना चाहिए कि जानवर भी हमारे सगे-संबंधी हैं. इतिहास की विवेचना से यह पता चलता है. सरकार में बैठे अधिकारी भी वन विभाग को लेकर गंभीर नहीं है. इस कारण बड़े पैमाने पर पद रिक्त पड़े हैं. पीसीसीएफ डॉ डीके श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से वन और वन्य प्राणी संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलायी जा सकती है. वन्य प्राणी उतने ही बहुमूल्य है, जितने कि हम. अतिथियों का स्वागत पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) सह विशेष सचिव बीसी निगम ने किया. जिनको पुरस्कृत किया गयापेंटिंगग्रुप ए (एक से कक्षा चार) : 1. आर्यन सागर (संत थॉमस) 2. समृद्धि कुमारी (सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी) 3. चारू स्मिता ( केराली पब्लिक स्कूल). ग्रुप बी (पांच से आठ कक्षा) : 1. सुरेन प्रजापति (सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल) 2. अदिति मुखर्जी (सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल) 3. कुमार अनुभव (डीएवी कपिलदेव). ग्रुप सी (आठ से 10 कक्षा) : 1. श्रुति (जेवीएम श्यामली) 2. आर अधिकारी (संत थॉमस). संजना कुमारी (गुरुनानक स्कूल). निबंध ग्रुप ए (पांच से आठ कक्षा) : 1. नेहा कुमारी 2. अभिषेक कुमार (म वि डोरंडा). 3. आयुष आर्यन (संत थॉमस).ग्रुप बी (आठ से 10 कक्षा) : 1. भागर्वी झा (संत थॉमस). 2. कुणाल नाथ (संत थॉमस). 3. विश्व सिद्धाथ7 ( संत थॉमस). क्विज 1. कौशल कुमार (योगदा सत्संग) व मृणाल मौर्या (संत थॉमस). 2. राजेश कुमार (योगदा सत्संग) 3. आयुष कुमार (योगदा सत्संग).भाषण 1. अनन्या बनर्जी (संत थॉमस स्कूल) 2. शुभम श्रीवास्तव (योगदा सत्संग विद्यालय). 3. निशा लकड़ा (संत कुलदीप विद्यालय). फोटोग्राफी 1. सुबोध कुमार (हजारीबाग रोड) 2. आयुष्मान (कांके रोड) 3. गौरव हर्ष (डॉन बॉस्को स्कूल, कांके रोड) .