रबी फसल को लेकर कार्यशाला
इटखोरी. कृषि विभाग की ओर से रबी फसल सह केसीसी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन प्रमुख ऋषिबाला व बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने किया. चतरा से आये पौध संरक्षण पदाधिकारी ने रबी फसल की बुआई के बारे में जानकारी दी. मौके पर एलडीएम, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, ग्रामीण बैंक के नगेंद्र […]
इटखोरी. कृषि विभाग की ओर से रबी फसल सह केसीसी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. इसका उदघाटन प्रमुख ऋषिबाला व बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने किया. चतरा से आये पौध संरक्षण पदाधिकारी ने रबी फसल की बुआई के बारे में जानकारी दी. मौके पर एलडीएम, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, ग्रामीण बैंक के नगेंद्र वर्णपाल, बीएओ अखिलेश वर्मा, बीटीएम सुजीत कुमार आदि थे. बीडीओ को पत्र लिखा इटखोरी. निगरानी विभाग ने कृषि विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए बीडीओ को पत्र लिखा है. कृषि विभाग द्वारा पावर टिलर वितरण में की गयी गड़बड़ी की जांच की जा रही है.