इ-ऑक्शन से महंगी होगी बिजली : राय
रांची. पूर्व सांसद तथा ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव जीवन राय ने कहा कि कोयला ब्लॉक के इ-ऑक्शन से आवंटन से बिजली महंगी होगी. सरकार ने रद्द किये गये कोल ब्लॉक के आवंटन के लिए इ-ऑक्शन की विधि अपनाने का निर्णय लिया है. श्री राय ने कहा कि इससे व्यापारी महंगी दर में […]
रांची. पूर्व सांसद तथा ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव जीवन राय ने कहा कि कोयला ब्लॉक के इ-ऑक्शन से आवंटन से बिजली महंगी होगी. सरकार ने रद्द किये गये कोल ब्लॉक के आवंटन के लिए इ-ऑक्शन की विधि अपनाने का निर्णय लिया है. श्री राय ने कहा कि इससे व्यापारी महंगी दर में कोल ब्लॉक लेंगे और बिजली भी उसी दर में बेचेंगे. इससे उत्पादन और खनन क्षेत्र में नकारात्मक असर दिखेगा. उन्होंने कहा कि सभी कोल ब्लॉकों के संचालन की जिम्मेदारी कोल इंडिया को दे देनी चाहिए.