लाखो के जालसाजी का आरोप
संवाददाता,रांची हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के हातिम इनक्लेव निवासी साद हनम उर्फ इरसाद अली ने अपने पार्टनर किशोर चंद्र चौधरी पर लाखों रुपये की जालसाजी का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कोर्ट कंप्लेन केस किया था. कोर्ट से आवेदन कोतवाली थाना भेजा गया है. हालांकि अभी कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी […]
संवाददाता,रांची हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के हातिम इनक्लेव निवासी साद हनम उर्फ इरसाद अली ने अपने पार्टनर किशोर चंद्र चौधरी पर लाखों रुपये की जालसाजी का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कोर्ट कंप्लेन केस किया था. कोर्ट से आवेदन कोतवाली थाना भेजा गया है. हालांकि अभी कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थाना प्रभारी का कहना है कि मंगलवार को व्यस्त होने के कारण आवेदन देख नहीं पाये हैं. आवेदन देखने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.