10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अफसरों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

तसवीरें ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस (21 अक्तूबर) के मौके पर पुलिस विभाग ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डीजीपी राजीव कुमार समेत अन्य अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने वर्ष भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के […]

तसवीरें ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीडोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस (21 अक्तूबर) के मौके पर पुलिस विभाग ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डीजीपी राजीव कुमार समेत अन्य अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने वर्ष भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में देश भर में कुल 662 पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद हुए हैं. झारखंड में 18 पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद हुए. इसके बाद जैप-एक के बैंड व दो प्लाटून जवानों ने शस्त्र को उल्टा कर शहीदों को सलामी दी. उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया. संचालन प्लाटून प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश क्षेत्री ने किया. संस्मरण दिवस पर डीजीपी के अलावा एडीजी अशोक कुमार सिन्हा, केएस मीणा, कमल नयन चौबे, बीबी प्रधान, एसएन प्रधान, आइजी अनुराग गुप्ता, आरके मल्लिक, तदाशा मिश्रा, संपत मीणा, प्रशांत सिंह, डीआइजी सुमन गुप्ता, प्रवीण सिंह, जैप-एक के कमांडेंट कुलदीप द्विवेदी व एसएसपी प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.01.09.2013 से 31.08.14 तक जो शहीद हुएइंस्पेक्टर आनंद तिर्कीएसआइ सुनील सोरेनएएसआइ रतन कुमार सोरेनएएसआइ राम नरेश सिंहएएसआइ हरिश्वर सिंहहवलदार मो शमीमहवलदार शंभु कमार हवलदार सुरेंद्र सिंहसिपाही चंदन कुमारसिपाही प्रसन्न राय सिपाही माइकल मुर्मूसिपाही रघुनंदन झासिपाही जय विजय शर्मासिपाही अखिलेश रामसिपाही चंदन कुमार दुबेसिपाही मुकेश उरांवसिपाही मिखाइल मुर्मूसिपाही रविंद्र कुजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें