दीवाली को लेकर राज्य भर में सुरक्षा कड़ी
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद राज्य भर में अलर्टवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर की पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये अलर्ट में कहा गया है दीवाली के वक्त आतंकी संगठन घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर […]
गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद राज्य भर में अलर्टवरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर की पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये अलर्ट में कहा गया है दीवाली के वक्त आतंकी संगठन घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पुलिस मुख्यालय ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि दीवाली के दिन और रात वह अपने-अपने जिला मुख्यालय में ही रहें. पुलिस मुख्यालय का पत्र मिलने के बाद जिलों के शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. रांची समेत सभी जिलों के शहरी क्षेत्र चौक-चौराहोंपर पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी. काली पूजा पंडालों या वैसी जगह, जहां पर दीवाली के दिन भीड़ लगती है, वहां पर स्थायी फोर्स की तैनाती की जायेगी. सभी थानों की पुलिस को सड़कों पर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट करते हुए कहा है कि आतंकी संगठन दीवाली के दौरान होनेवाले शोरगुल का फायदा उठा सकते हैं.