जमैक ने कोल ब्लॉक अध्यादेश की निंदा की
रांची. झारखंड माइंस एरिया कोऑर्डिनेशन कमेटी(जमैक) ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन के लिए जारी अध्यादेश की आलोचना की है. जमैक प्रवक्ता एलिस चेरोवा ने कहा कि कोयला खदानों की इ-नीलामी की बात कही गयी है. केंद्र सरकार एक बार फिर वही स्थिति पैदा करने जा रही है, जैसा 1993 से 2010 तक हुए […]
रांची. झारखंड माइंस एरिया कोऑर्डिनेशन कमेटी(जमैक) ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन के लिए जारी अध्यादेश की आलोचना की है. जमैक प्रवक्ता एलिस चेरोवा ने कहा कि कोयला खदानों की इ-नीलामी की बात कही गयी है. केंद्र सरकार एक बार फिर वही स्थिति पैदा करने जा रही है, जैसा 1993 से 2010 तक हुए कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर हुआ था. जमैक ने आग्रह किया है कि इ-नीलामी से पहले सरकार को चिह्नित कोल ब्लॉक के अंतर्गत आनेवाली ग्राम सभा से इस मामले में मंतव्य संग्रह कर उसके आधार पर रणनीति बनायी जाये.