11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीए व एनडीए एक ही सिक्के के दो पहलू : विनोद सिंह

विश्रामपुर में भाकपा माले की सभाफोटो: कैप्सन- सभा को संबोधित करते माले विधायक बिनोद सिंहविश्रामपुर( पलामू ). राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इसके लिए एनडीए व यूपीए बराबर की जिम्मेवार है. दोनों ने अलग-अलग पार्टी के साथ मिल कर राज्य में गंठबंधन की सरकार बनायी, जो केवल लुटने के लिए बनी […]

विश्रामपुर में भाकपा माले की सभाफोटो: कैप्सन- सभा को संबोधित करते माले विधायक बिनोद सिंहविश्रामपुर( पलामू ). राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इसके लिए एनडीए व यूपीए बराबर की जिम्मेवार है. दोनों ने अलग-अलग पार्टी के साथ मिल कर राज्य में गंठबंधन की सरकार बनायी, जो केवल लुटने के लिए बनी थी. इसे भाकपा माले कभी बरदाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें माले बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कही. वे विश्रामपुर डाकबंग्ला परिसर में आयोजित पार्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा कि प्रदेश में जितनी भी खनिज संपदा है, अगर सरकारें इसका सही ढंग से सदुपयोग करती, तो इस राज्य के नौजवान व मजदूरांे को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता. कहा कि इस प्रदेश में सबसे ज्यादा भाजपा की सरकार रही है़ जितना भ्रष्टाचार को बढ़ावा इनकी सरकार में मिला है, उतना भ्रष्टाचार किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है. उन्होंने इस राज्य को बरबाद करने का श्रेय यूपीए व एनडीए दोनों को ठहराया. डाक बंगला परिसर मंे भाकपा माले ने दल बदलू अवसरवादी राजनीति के खिलाफ जन विकल्प रैली व सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र भुइयां व संचालन संजय चंद्रवंशी ने किया. राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद ने कहा कि जिस प्रदेश मंे एकल विधायक मुख्यमंत्री बनता हो, भला उस राज्य का विकास कैसे हो सकता है. गढ़वा जिप की पूर्व अध्यक्षा सुषमा मेहता ने कहा कि हमलोगों का दिमाग साफ नहीं होगा, तब तक स्वच्छ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए हमलोग चौक-चौराहा पर चाहे जितना झाड़ू लगा लें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अकाल पड़ा है. कार्यक्रम को मनोज प्रजापति, कालीचरण मेहता, डंडा प्रमुख रहिना बीबी, रविंद्र भुइयां, विनोद कुमार, मोहन दत्ता ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल थे. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ विश्रामपुर व पांडु इकाई ने पारा शिक्षकों ने मांग पत्र सांैपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें