सरई टांड में पीसीसी पथ का उदघाटन
(फोटो ट्रैक पर है)रांची . विधायक सीपी सिंह ने मोरहाबादी स्थित सरई टांड में विधायक कोष से निर्मित पीसीसी पथ का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि जिन मुहल्लों के लोग जन समस्याओं को लेकर जागरूक होते हैं, उन मुहल्लों में कार्य जल्द होते हैं. इस अवसर पर तिला उरांव, राणा बड़ाइक, राज किशोर […]
(फोटो ट्रैक पर है)रांची . विधायक सीपी सिंह ने मोरहाबादी स्थित सरई टांड में विधायक कोष से निर्मित पीसीसी पथ का उदघाटन किया. श्री सिंह ने कहा कि जिन मुहल्लों के लोग जन समस्याओं को लेकर जागरूक होते हैं, उन मुहल्लों में कार्य जल्द होते हैं. इस अवसर पर तिला उरांव, राणा बड़ाइक, राज किशोर सिंह, सोमरा खडि़या, बुधु उरांव, दिलीप साहु, अनिता मिंज, विनय मिंज समेत कई लोग उपस्थित थे.