स्वामी सदानंद जी महाराज रांची आये व गये
सिटी गेस्ट रांची. भक्तों को दीपावली का बधाई देने के लिए स्वामी सदानंद जी महाराज मंगलवार को रांची आये. वह विमान से रांची आने के बाद भक्तों से मिले और दीपावली की बधाई देने के बाद किशोरगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गये. उन्होंने कहा कि रांची से हमारा काफी लगाव है. […]
सिटी गेस्ट रांची. भक्तों को दीपावली का बधाई देने के लिए स्वामी सदानंद जी महाराज मंगलवार को रांची आये. वह विमान से रांची आने के बाद भक्तों से मिले और दीपावली की बधाई देने के बाद किशोरगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गये. उन्होंने कहा कि रांची से हमारा काफी लगाव है. हम बराबर यहां आते रहते हैं. वह मंगलवार को शाम में ही विमान से पटना के लिए लौट गये, जहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बेगुसराय चले जायेंगे. वहां बुधवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. महाराज जी का एयरपोर्ट में उनके भक्तों की ओर से स्वागत किया गया. स्वागत करनेवाले में राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डूंगरमल अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश चौधरी सहित अन्य शामिल थे.