एचइसी प्रबंधन मांगे नहीं माना तो आंदोलन : राणा संग्राम सिंह

वरीय संवाददाता, रांची नवंबर तक एचइसी प्रबंधन यदि हमारी मांगे नहीं माना तो विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन होगा. उक्त बातें हटिया प्रोजेक्ट वर्क्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में उत्पादन बढ़ाना होगा. पिछले वर्ष हम वैसे तो 300 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, रांची नवंबर तक एचइसी प्रबंधन यदि हमारी मांगे नहीं माना तो विधानसभा चुनाव के बाद आंदोलन होगा. उक्त बातें हटिया प्रोजेक्ट वर्क्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में उत्पादन बढ़ाना होगा. पिछले वर्ष हम वैसे तो 300 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किये थे, लेकिन वास्तव में हमें 199 करोड़ रुपये की नगद हानी हुई थी. इसके कारण समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि कामगारों की मांग पूरा होने से ही उत्पादन में वृद्धि होगी. सप्लाई कामगारों, मृत कर्मचारियों के आश्रितों व विस्थापितों की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू होनी चाहिए. वेतन का भुगतान समय पर हो, जब तक आश्रितों को नौकरी नहीं मिल जाती है, तब तक क्वार्टर नहीं खाली कराये जायें, यात्रा अवकाश भत्ता के भुगतान की व्यवस्था हो.

Next Article

Exit mobile version