डाकघर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों का धरना
तसवीर है रांची : डाकघर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एचइसी अप्रैंटिस हॉस्टल धुर्वा स्थित उप डाकघर के प्रांगण में यह धरना दिया. इसका नेतृत्व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा प्रतिभा पांडेय कर रही थी. उन्होंने कहा कि जब तक उप डाकघर को नहीं खोला जायेगा, तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से […]
तसवीर है रांची : डाकघर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को एचइसी अप्रैंटिस हॉस्टल धुर्वा स्थित उप डाकघर के प्रांगण में यह धरना दिया. इसका नेतृत्व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा प्रतिभा पांडेय कर रही थी. उन्होंने कहा कि जब तक उप डाकघर को नहीं खोला जायेगा, तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा.धरना में विरेंद्र साहू, सुनील फकीरा, सुलेखा देवी, वीणा मिश्रा, रीना यादव, मंजू सिंह, उर्मिला देवी, सुदर्शन चौबे, कमाख्या प्रसाद सिंह, अरुण कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, कृष्णमोहन सिंह, जवाहर राय, सुशील वाजपेयी, अभय झा, राजेश कच्छप, कमल ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.धरना के बाद मुख्य पोस्टमाटर जेनरल अभय शेखर प्रसाद के नाम का एक ज्ञापन उनके कार्यालय में दिया गया और उनसे मांग की गयी है कि इस जल्द से जल्द खुलवाया जाये.