सड़क दुर्घटना में संत जांस स्कूल की शिक्षिका की मौत

(फाईल फोटो व घर की तसवीर ट्रैक पर है) बहन के घर से स्कूल जा रही थी.कांटाटोली पुल के समीप हुई घटना वरीय संवाददाता रांची : संत जांस स्कूल हिंदी मीडियम की शिक्षिका पूनम ज्योति तिग्गा का मंगलवार 21 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में नामकुम-कांटाटोली मार्ग में पुल से पहले मौत हो गयी.यह घटना सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

(फाईल फोटो व घर की तसवीर ट्रैक पर है) बहन के घर से स्कूल जा रही थी.कांटाटोली पुल के समीप हुई घटना वरीय संवाददाता रांची : संत जांस स्कूल हिंदी मीडियम की शिक्षिका पूनम ज्योति तिग्गा का मंगलवार 21 अक्तूबर को सड़क दुर्घटना में नामकुम-कांटाटोली मार्ग में पुल से पहले मौत हो गयी.यह घटना सुबह सवा आठ बजे के करीब की है. वे अपनी चचेरी बहन सुमन सांगा के नामकुम स्थित घर से स्कूल के लिए निकली थी .जैसे ही पुल से पूर्व मंदिर के पास पहुंची कि वहां उन्हें मिलेट्री वाहन ने धक्का मार दिया.जिससे उनकी मृत्यु हो गयी.वे अपने स्कूटी से विद्यालय जा रही थी.स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें रिम्स भिजवाया.जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. उधर घटना स्थल के समीप से शिक्षिका के मोबाइल से एक व्यक्ति ने उनके भतीजा बबलू कच्छप को 8.29 बजे यह सूचना दी कि आपके परिवार के किसी सदस्य का दुर्घटना हो गया है आप लोग तुरंत रिम्स पहुंच जायें. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य 9.35 में रिम्स पहुंचे तो वहां उन्हें वह मृत अवस्था में मिली.जहां उनका पोस्टमाटम कर उनके शव को उनके परिजनों को सौप दिया. मृतका के परिवार में दो छोटी बहन व चार भाई सहित अन्य सदस्य है. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी और विद्यालय परिवार के सदस्यों ने उनके घरों में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.उनके भाई अरूण तिग्गा ने कहा कि बुधवार को पोखरटोली हिनू स्थित घर के सामने ही दिन के ग्यारह बजे से बेरियल होगा. उधर नामकुम पुलिस ने सूचना दी थी कि नामकुम थाने में मृतका का स्कूटी व मोबाइल व पर्स रखा हुआ है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होनी चाहिए. आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है.वहीं कई की मृत्यु हो जा रही है.प्रमुख सड़कों पर सुबह छह बजे से ही ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की जानी चाहिए.जिससे सुबह में तेज चलाने वाले वाहनों पर कारवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version