लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबदलते दौर के साथ अब दीपावली भी हाइटेक हो गयी है. इस बार दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं. इन एप्स के जरिये आप इको फ्रेंडली दीपावली मना सकते हैं. एप्स के माध्यम से आप क्रेकर्स का भी मजा ले सकते हैं. साथ ही पूजन विधि भी जान सकते हैं.क्रेकर्स 2यह एप क्रेकर्स कम गेम एप है. इसकी खासियत यह है कि आप इसमें क्रेकर्स की मूवमेंट को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इसमें क्रेकर्स बिना रुके तब तक चला सकते हैं, जब तक आप चाहें. इसमें रस्सी, बम, लड़ी, फुलझड़ी, रॉकेट आदि के अलावा ढेरों वेराइटी के क्रेकर्स उपलब्ध हैं.दीपावली वर्चुअल क्रेकर्सयह एक वर्चुअल दीपावली एप्स है. इसमें डिफरेंट वेराइटी के क्रेकर्स उपलब्ध हैं. ये असली पटाखों की तरह ही दिखते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह का पॉल्यूशन नहीं होता है. इसके ऑप्शन में सिंपल रॉकेट, रॉकेट बम, लक्ष्मी बम और अन्य कई वेराइटी के पटाखे उपलब्ध हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. दीवाली क्रेकर्स एप्सइस एप्स में रॉकेट, छुर-छुरी बम और लड़ी के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें साउंड भी काफी होता है. इसके अलावा इस एप्स के जरिये आप फेसबुक और ट्वीटर पर भी अपनी एक्टिविटीज शेयर कर सकते हैं.पूजन विधि चेकलिस्टयह एप उनके लिए खासतौर पर तैयार किया गया है, जो दीवाली के दौरान कई तरह की पूजा कराते हैं. इस एप्स में विभिन्न देवी-देवताओं के पूजन की विधि बतायी गयी है. इसमें आरती को ऑडियो फॉर्मेट में सुना भी जा सकता है. साथ ही साथ यह एप्स आपको पूजा में लगने वाली सामग्री की सूची के अलावा खर्च भी बताता है.
मोबाइल पर फोड़े पटाखें
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबदलते दौर के साथ अब दीपावली भी हाइटेक हो गयी है. इस बार दीपावली सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के मोबाइल एप्स उपलब्ध हैं. इन एप्स के जरिये आप इको फ्रेंडली दीपावली मना सकते हैं. एप्स के माध्यम से आप क्रेकर्स का भी मजा ले सकते हैं. साथ ही पूजन विधि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement