शराब व्यापारी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

– उत्पाद विभाग ने किया कार्यशाला का आयोजनवरीय संवाददातारांची : राज्य के शराब व्यापारी अब सरकार को ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. व्यापारी ऑनलाइन परमिट हासिल कर माल का उठाव भी कर पायेंगे. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था लागू करने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए मंगलवार को एटीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

– उत्पाद विभाग ने किया कार्यशाला का आयोजनवरीय संवाददातारांची : राज्य के शराब व्यापारी अब सरकार को ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. व्यापारी ऑनलाइन परमिट हासिल कर माल का उठाव भी कर पायेंगे. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था लागू करने और उसके बारे में जानकारी देने के लिए मंगलवार को एटीआइ में कार्यशाला का आयोजन किया. विभागीय मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए व्यापारियों को ऑनलाइन पेमेंट और परमिट योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार के राजस्व को भरने और निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक-निर्देश दिये. उत्पाद सचिव सह आयुक्त डॉ सुनील सिंह ने परमिट लेने और भुगतान कर माल उठाने की पुरानी प्रक्रिया का जिक्र करते कहा कि ऑनलाइन पेमेंट से व्यापारियों को काफी आसानी होगी. मौके पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अलावा शराब के व्यवसाय से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.कांके रोड में 25 करोड़ से बनेगा उत्पाद भवनउत्पाद विभाग कांके रोड में 25 करोड़ रुपये की लागत से उत्पाद भवन का निर्माण करायेगा. मुख्यमंत्री आवास के सामने उत्पाद विभाग की अपनी जमीन है. वहां झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) का कार्यालय होगा. एक्साइज लेबोरेटरी, ट्रेनिंग सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र भी होगा. इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त और जिला सहायक आयुक्त का कार्यालय भी उत्पाद भवन में ही होगा. कार्यशाला के दौरान उत्पाद सचिव सह आयुक्त डॉ सुनील सिंह ने उत्पाद भवन के निर्माण से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण भी दिया.

Next Article

Exit mobile version