असंगठित मजदूरों ने 16 घंटे बंद रखी कोयला ढुलाई….ओके

पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी एकेटी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को दूसरी पाली से सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दी. वे वेतन, पेमेंट स्लिप, वीटीसी, पीएमई, पहचान पत्र, सीएमपीएफ नंबर आदि की मांग कर रहे थे. उक्त मुद्दे पर मंगलवार को सीएचपी/सीपीपी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र में कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी एकेटी के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को दूसरी पाली से सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप करा दी. वे वेतन, पेमेंट स्लिप, वीटीसी, पीएमई, पहचान पत्र, सीएमपीएफ नंबर आदि की मांग कर रहे थे. उक्त मुद्दे पर मंगलवार को सीएचपी/सीपीपी कार्यालय में पीओ डीसी त्रिपाठी की अध्यक्षता में वार्ता हुई. मौके पर बकाये वेतन में से एक माह के वेतन का तत्काल भुगतान करने तथा पांच नवंबर तक शेष बकाये वेतन का भुगतान करने पर सहमति बनी. अगले माह से हर माह की 20 तारीख को नियमित रूप से वेतन देने की भी बात तय हुई. वार्ता में आश्वासन मिलने के बाद दोपहर दो बजे से कोयला ढुलाई शुरू हो गयी. इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक नवनीत शेखर, एकेटी कंपनी के एके बरियार, मुखिया जी, यूनियन के मुंद्रिका प्रसाद, अब्दुल्ला, कामेश्वर राम, मो क्यूम, मो कुर्बान, बाबूलाल राम, चमन महतो, ललित सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version