हेलीकॉप्टर घोटाला : खेतान की न्यायिक हिरासत बढ़ी
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर करार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये कारोबारी गौतम खेतान की न्यायिक हिरासत तीन नवंबर तक के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश वीके गुप्ता ने खेतान को उस वक्त 14 दिन की न्यायिक हिरासत में […]
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर करार से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये कारोबारी गौतम खेतान की न्यायिक हिरासत तीन नवंबर तक के लिए बढ़ा दी. विशेष न्यायाधीश वीके गुप्ता ने खेतान को उस वक्त 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जब उन्हें पहले की हिरासत अवधि पूरी होने पर अदालत मेें पेश किया गया. इडी के वकील विकास गर्ग ने यह कहते हुए खेतान की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग की कि इस मामले में जांच अभी जारी है. अदालत ने सोमवार को खेतान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.