2,000 फुट गहरी खाई में वाहन गिरने से पांच मरे
शिमला. भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 145 किलोमीटर दूर कश्मीरी क्रशर इलाके में एक टैक्सी के 2,000 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक सोलन के रहनेवाले थे. मृतकों की पहचान अनिल, सुधीर, कुलदीप, जगदीश और चालक संदीप के रूप में हुई है. संदीप के […]
शिमला. भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से 145 किलोमीटर दूर कश्मीरी क्रशर इलाके में एक टैक्सी के 2,000 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पांच युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक सोलन के रहनेवाले थे. मृतकों की पहचान अनिल, सुधीर, कुलदीप, जगदीश और चालक संदीप के रूप में हुई है. संदीप के रिवर्स गियर लगाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और झाकरी के पास 2,000 फुट गहरी खाई में गिर गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतक सराहन स्थित भीम काली मंदिर जा रहे थे और रात को झाकरी में रुके थे. उनके साथ पांच और लोग एक दूसरे वाहन में यात्रा कर रहे थे.