फ्रांस ने बनाया इबोला की जांच के लिए उपकरण
पेरिस.घर पर ही गर्भ की साधारण सी जांच की तरह ही एक नये उपकरण से डॉक्टर 15 मिनट के भीतर किसी रोगी में संदिग्ध इबोला की पहचान कर सकते हैं. फ्रांस के वैज्ञानिकों ने इस तरह का उपकरण विकसित किया है. फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग ने एक बयान में कहा कि उच्च सुरक्षावाली प्रयोगशाला […]
पेरिस.घर पर ही गर्भ की साधारण सी जांच की तरह ही एक नये उपकरण से डॉक्टर 15 मिनट के भीतर किसी रोगी में संदिग्ध इबोला की पहचान कर सकते हैं. फ्रांस के वैज्ञानिकों ने इस तरह का उपकरण विकसित किया है. फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग ने एक बयान में कहा कि उच्च सुरक्षावाली प्रयोगशाला में परीक्षणांे से इस तकनीक को मान्यता प्रदान की गयी है और क्लीनिकल परीक्षण के लिए अक्तूबर के आखिर तक इबोला प्रभावित देशों में इसके प्रोटोटाइप किट उपलब्ध हो जाने चाहिए. बयान के अनुसार इबोला की पहचान करने के इस उपकरण को अभी तक नियामकों ने मंजूरी नहीं दी है. यह खून, प्लाज्मा या मूत्र की एक बूंद के नमूने से वायरस की मौजूदगी का पता लगाया सकता है.