फायर स्टेशन नहीं, सड़क पर होंगी फायर ब्रिगेड की गाडि़यां
रांची. दीपावली के दौरान राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था सामान्य बनी रहे. आगजनी की घटना होने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सका. इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने योजना तैयार कर ली है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा इस बार फायर ब्रिगेड की गाडि़यां फायर स्टेशन के बजाय सड़क पर होंगी. गाडि़यां कहां- कहां […]
रांची. दीपावली के दौरान राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था सामान्य बनी रहे. आगजनी की घटना होने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सका. इसके लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने योजना तैयार कर ली है. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा इस बार फायर ब्रिगेड की गाडि़यां फायर स्टेशन के बजाय सड़क पर होंगी. गाडि़यां कहां- कहां होंगी, इसे चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल वहां पहुंच कर उसपर नियंत्रण पा सके.