अमेरिका ने कार मालिकों से एयरबैग बदलने को कहा

वाशिंगटन. अमेरिका ने 47,80,000 से अधिक वाहन मालिकों से कहा कि वे अपना खराब एयरबैग बदल लें, जबकि टोयोटा ने एयरबैग में खामी के मद्देनजर 2,47,000 वाहन वापस मंगाये हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कहा ये वाहन टोयोटा, होंडा, माज्दा, बीएमडब्ल्यू, निसान और जेनरल मोटर्स समेत लगभग सभी प्रमुख कार निर्माताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

वाशिंगटन. अमेरिका ने 47,80,000 से अधिक वाहन मालिकों से कहा कि वे अपना खराब एयरबैग बदल लें, जबकि टोयोटा ने एयरबैग में खामी के मद्देनजर 2,47,000 वाहन वापस मंगाये हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कहा ये वाहन टोयोटा, होंडा, माज्दा, बीएमडब्ल्यू, निसान और जेनरल मोटर्स समेत लगभग सभी प्रमुख कार निर्माताओं के हैं. यहां जारी एक बयान में कहा गया कि परिवहन विभाग की सुरक्षा एजेंसी ने इन कारों के मालिकों से कहा कि वे टकाटा कॉर्पोरेशन द्वारा विनिर्मित खराब एयरबैग बदलने के नोटिस पर तुरंत अमल करें. इधर टकाटा की भी उक्त वाहनों से प्राप्त खराब एयरबैग की जांच करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version