फिएट ने पेश की कांपैक्ट एसयूवी एवेंचुरा
नयी दिल्ली. फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स इंडिया ने अपना कांपैक्ट एसयूवी एवेंचुरा मंगलवार पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में इसे उतारा है. पेट्रोल संस्करण 1400 सीसी इंजन क्षमता से युक्त है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये […]
नयी दिल्ली. फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्स इंडिया ने अपना कांपैक्ट एसयूवी एवेंचुरा मंगलवार पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.99 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में इसे उतारा है. पेट्रोल संस्करण 1400 सीसी इंजन क्षमता से युक्त है. इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 6.89 लाख रुपये से 8.17 लाख रुपये के बीच है. फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नागेश बसावनहल्ली ने बताया कि एवेंचुरा भारत के लिए डिजाइन की गयी कारों का उत्पादन करने के लिए फिएट की प्रतिबद्धता का सूचक है. कंपनी इस वाहन का विनिर्माण अपने रंजनगांव संयंत में करेगी.