नोकिया की फैक्टरी में अम्मा मोबाइल बनाने की पेशकश
चेन्नई. चेन्नई के श्री पेरंबदूर स्थित हाल ही में बंद किये गये नोकिया मोबाइल की फैक्टरी में काम करनेवाले कर्मचारियों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम ार अम्मा मोबाइल बनाने की पेशकश की है. नोकिया की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार आगामी एक नवंबर से मोबाइल की यह फैक्टरी बंद होने […]
चेन्नई. चेन्नई के श्री पेरंबदूर स्थित हाल ही में बंद किये गये नोकिया मोबाइल की फैक्टरी में काम करनेवाले कर्मचारियों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम ार अम्मा मोबाइल बनाने की पेशकश की है. नोकिया की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार आगामी एक नवंबर से मोबाइल की यह फैक्टरी बंद होने जा रही है. कंपनी में काम कर रही ट्रड यूनियन के लोगों ने सरकार से मुलाकात कर उसे टेकओवर करने की पेशकश की है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार चाहे तो इस प्लांट से महज सात सौ रुपये में अंतरश्रज्ञष्ट्रीय स्तर के मोबाइल बनाये जा सकते हैं. इन्हें राशन की दुकानों या फिर सरकार मुफ्त में भी लोगों को दे सकती है. नोकिया इंडिया कामगार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष और सीपीएम के विधायक ए संुदरराजन का कहना है कि टैक्स की वजह से फैक्टरी बंद नहीं होनी चाहिए. कर्मचारी इसे लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात कर चुके हैं. अब राज्य सरकार से मदद की अपील की है.