आइएस के खिलाफ गंठबंधन

विशेष दूत एलेन सात देशों के दौरे परएजेंसियां, वाशिंगटनसीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुके आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) को परास्त करने के वैश्विक प्रयास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन एलेन सात देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. एलेन को आइएस के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

विशेष दूत एलेन सात देशों के दौरे परएजेंसियां, वाशिंगटनसीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुके आतंकी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) को परास्त करने के वैश्विक प्रयास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन एलेन सात देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. एलेन को आइएस के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय गंठबंधन बनाने का जिम्मा सौंपा गया है. एलेन अगले दस दिन में ब्रिटेन, फ्रांस, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान का दौरा करेंगे. इनके साथ राष्ट्रपति के विशेष उप दूत ब्रेट मैक्गर्क भी गये हैं. हथियार आपूर्ति का अमेरिका ने किया बचाव व्हाइट हाउस ने आइएस के खिलाफ कोबानी में लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति करने के अपने फैसले का बचाव किया है. कोबानी उत्तरी सीरिया स्थित अलेप्पो का एक शहर है. व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ट्ज ने बताया कि राष्ट्रपति स्पष्ट कर चुके हैं कि कोबानी में लड़ाकों को पुन:आपूर्ति जरूरी है. ये लड़ाके शहर में आइएस के हमलों के खिलाफ अपने संघर्ष में हताशा महसूस कर रहे हैं.’ शुल्ट्ज ने बताया कि आइएस को हराने में अमेरिका और तुर्की के साझा हित हैं.

Next Article

Exit mobile version