पाक तालिबान ने हटाया अपना प्रवक्ता

इसलामाबाद. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने प्रवक्ता साहिदुल्लाह साहिद को हटा दिया है, क्योंकि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिल कर इसलामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की थी. इसलामिक स्टेट इस क्षेत्र में दबदबे के लिए अलकायदा से होड़ कर रहा है. साहिद ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:02 PM

इसलामाबाद. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने प्रवक्ता साहिदुल्लाह साहिद को हटा दिया है, क्योंकि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिल कर इसलामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की थी. इसलामिक स्टेट इस क्षेत्र में दबदबे के लिए अलकायदा से होड़ कर रहा है. साहिद ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने पांच अन्य कमांडरों के साथ मिल कर इसलामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है. तालिबान ने कहा कि शेख मकबूल अब प्रवक्ता नहीं रहा तथा उसे हटा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version