एक्सप्रेस ट्रेन में सेक्स वर्कर को किया आग के हवाले
चेन्नई. केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक युवक ने कन्नूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को आगे के हवाले कर दिया. महिला को बुरी तरह झुलसी हालत में हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह वारदात सुबह 4.50 बजे की है. इस ट्रेन को सुबह 5 […]
चेन्नई. केरल के कन्नूर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक युवक ने कन्नूर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को आगे के हवाले कर दिया. महिला को बुरी तरह झुलसी हालत में हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह वारदात सुबह 4.50 बजे की है. इस ट्रेन को सुबह 5 बजे स्टेशन से रवाना होना था. पुलिस के मुताबिक 45 वर्षीय महिला की पहचान केरल के मलप्पुरम की रहने वाली एच पथु के रूप में की गयी है. उसके तीन बच्चे हैं और वह सेक्स वर्कर है. महिला कन्नूर से अपने घर लौट रही थी. वह करीब-करीब पूरी तरह खाली कोच में अकेली थी. इसी दौरान युवक ने उस पर यह हमला किया.