प्रदर्शनकारियों से और वार्ता के लिए तैयार
हांगकांग. हांगकांग की सरकार ने कहा है कि अधिकारियों और छात्र नेताओं के बीच मंगलवार को हुई औपचारिक वार्ता के बाद उसे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी नेताओं के साथ और वार्ता होने की उम्मीद है. हांगकांग प्रशासन की मुख्य सचिव केरी लाम ने छात्र नेताओं के साथ दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा, ‘उम्मीद […]
हांगकांग. हांगकांग की सरकार ने कहा है कि अधिकारियों और छात्र नेताओं के बीच मंगलवार को हुई औपचारिक वार्ता के बाद उसे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी नेताओं के साथ और वार्ता होने की उम्मीद है. हांगकांग प्रशासन की मुख्य सचिव केरी लाम ने छात्र नेताओं के साथ दो घंटे तक चली बैठक के बाद कहा, ‘उम्मीद है कि मंगलवार की वार्ता कई दौर की वार्ता में प्रथम होगी.’ इन छात्र नेताओं ने तीन हफ्ते से अधिक समय तक रैलियां की थी जिनसे शहर में जनजीवन बाधित हुआ था. लेकिन लाम ने वार्ता को ‘रचनात्मक’ बताते हुए कहा कि सरकार का सख्त रुख चीन की इस बात का पालन करने के प्रति है कि शहर के नये नेतृत्व के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की जांच अवश्य ही बीजिंग समर्थित समिति ने किया हो. यदि छात्र इस रुख को स्वीकार नहीं कर सकते, तो मुझे डर है कि हमारा अलग विचार होगा.