21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स पर्सन पर फिल्में (चित्रपट)

अभिषेक बच्चन की इच्छा है कि वे युवराज सिंह पर बायोपिक फिल्म बनायें. चूंकि युवराज सिंह की जिंदगी के सफर में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं. उनकी निजी जिंदगी में भी उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से मुकाबला किया. अभिषेक मानते हैं कि यह सिर्फ युवराज ही कर सकते […]

अभिषेक बच्चन की इच्छा है कि वे युवराज सिंह पर बायोपिक फिल्म बनायें. चूंकि युवराज सिंह की जिंदगी के सफर में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं. उनकी निजी जिंदगी में भी उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. हाल ही में उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से मुकाबला किया. अभिषेक मानते हैं कि यह सिर्फ युवराज ही कर सकते थे कि छह बॉल में उन्होंने छह छक्के जड़े. वाकई अगर युवराज सिंह पर फिल्म बनती है तो काफी दिलचस्प होगी. चूंकि हकीकत में फिल्म उतार-चढ़ाव से ही दिलचस्प बनती है और युवराज की जिंदगी में ऐसी कई कहानियां हैं. अभिषेक पिछले कुछ वक्त से स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. हाल ही में उनकी टीम ने कबड्डी में जीत हासिल की. फिर वे फुटबॉल को भी प्रोमोट कर रहे हैं. अभिषेक बताते हैं कि कबड्डी खेल से जुड़ने के बाद ही उन्हें पता चला कि मुंबई में कबड्डी के लगभग 11 हजार से भी अधिक क्लब हैं. लोग कबड्डी खेलना पसंद करते हैं. लेकिन स्पोर्ट्स को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाती और यही वजह है कि लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती. यह हकीकत है कि अगर सेलिब्रिटीज इस तरह से क्रिकेट के अलावा अन्य स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दें तो स्पोर्ट्स पर्सन का भी मनोबल बढ़ेगा. अभिषेक की यह सोच सेलिब्रिटीज और अन्य स्पोर्ट्स के बीच एक सेतु का काम कर सकती है. हालांकि इन दिनों रणबीर कपूर भी फुटबॉल में दिलचस्पी ले रहे हैं. लेकिन बेहतर हो कि इसे पूरी तरह से बिजनेस ही बना कर न देखा जाये. स्पोर्ट्स पर्सन के विकास के लिए भी काम किये जायें. कबड्डी को जिस तरह से लोकप्रियता मिली है, हमारे अपने देहाती और देशी खेलों को भी लोकप्रियता मिले. तभी स्पोर्ट्स की सोच को स्पष्ट रूप से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सकेगा और लोग इसे करियर के रूप में चुनने में नहीं हिचकिचायेंगे और हमें और मैरीकॉम व युवराज मिल सकेंगे.अभिषेक खुद स्पोर्ट्स पर्सन रह चुके हैं. उन्हें फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें