पॉकेट में रखा था आइफोन 6, लगी आग
एजेंसियां, नयी दिल्लीएक ओर जहां भारत में आइफोन 6 के आउट ऑफ स्टॉक होने की खबर है वहीं विश्व के दूसरे कोने में आइफोन 6 की एक और खामी सबके सामने आयी है. लांच होने के कुछ दिन बाद ही फोन के तीन डिग्री तक मुड़ने की खबर आयी थी लेकिन अब जो खबर आ […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीएक ओर जहां भारत में आइफोन 6 के आउट ऑफ स्टॉक होने की खबर है वहीं विश्व के दूसरे कोने में आइफोन 6 की एक और खामी सबके सामने आयी है. लांच होने के कुछ दिन बाद ही फोन के तीन डिग्री तक मुड़ने की खबर आयी थी लेकिन अब जो खबर आ रही है वह आपको और भी चिंतित कर सकती है.इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स में छपी खबर के अनुसार अमेरिका के एक आदमी का कहना है कि रिक्शा से ट्रैवल करने के दौरान हुए हलके एक्सीडेंट में उनके पॉकेट में रखे आइफोन 6 में आग लग गयी और उनका शरीर जल गया. हालांकि यह आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और एक डिग्री का ही जलन उन्हें हुआ.दबाव जिम्मेवार!घटना के बारे में बताते हुए फिलीप लेचर ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ रिक्शा पर बैठ कर जा रहे थे कि अचानक उनका छोटा एक्सीडेंट हुआ और रिक्शा हल्का पलट गया. मैं अपने परिवार को देखने लगा कि तभी मुझे जलने की बू आयी जो मेरे पॉकेट में रखे आइफोन के जलने से आ रही थी. मैंने जीन्स पहन रखी थी और उसके नीचे बॉक्सर जिसके कारण मेरे शरीर पर हल्की जलन हुई. मैंने तेजी से उसे पॉकेट से निकाला और बाहर फेंक दिया. भीड़ में किसी ने फोन पर पानी फेंका तब जा कर आग खत्म हुई. बहरहाल, फोन में आग लगने के पीछे विशेषज्ञ फोन पर पड़ने वाले दबाव को बता रहे हैं.