ये बरतें सावधानियां (सावधानी का जोड़)
इन बातों का रखे खास ख्याल पटाखे फोड़ते समय सूती कपड़े और जूते जरूर पहनें.पटाखे जेब में कभी न रखेंएक एक कर पटाखे जलायेंपटाखे जलाते समय अभिभावक को साथ रखें. अधजले पटाखों को दुबारा फोड़ने का प्रयास न करें.जहां पटाखे फोड़ रहे हो वहां पानी की दो बालटी भर कर जरूर रखें.बुझी हुई फुलझड़ी को […]
इन बातों का रखे खास ख्याल पटाखे फोड़ते समय सूती कपड़े और जूते जरूर पहनें.पटाखे जेब में कभी न रखेंएक एक कर पटाखे जलायेंपटाखे जलाते समय अभिभावक को साथ रखें. अधजले पटाखों को दुबारा फोड़ने का प्रयास न करें.जहां पटाखे फोड़ रहे हो वहां पानी की दो बालटी भर कर जरूर रखें.बुझी हुई फुलझड़ी को पानी भरी बाल्टी में ही डालें, ताकि हाथ या पैर न जले.पटाखे को कभी भी हाथ में लेकर न फोड़ें.पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलायें.पटाखे जला कर किसी के ऊपर न फेकें.आस पास का ख्याल रख कर ही पटाखे जलायें.