संत कोलंबस स्कूल में दीवाली मनी
फोटो : स्कैनसंत कोलंबस स्कूल हेहल और पंडरा के बच्चों ने मंगलवार को दीवाली मनायी. इसमें प्री नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों ने दीवाली मनायी. वहीं छठी कक्षा से लेकर दसवीं तक के बच्चों के बीच स्पीच तथा बैनर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसका विषय पटाखों से होनेवाला वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण […]
फोटो : स्कैनसंत कोलंबस स्कूल हेहल और पंडरा के बच्चों ने मंगलवार को दीवाली मनायी. इसमें प्री नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों ने दीवाली मनायी. वहीं छठी कक्षा से लेकर दसवीं तक के बच्चों के बीच स्पीच तथा बैनर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसका विषय पटाखों से होनेवाला वायु और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखा गया था. विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार ने छोटे बच्चों को दीवाली के बारे बताया. उन्होंने वायु और ध्वनि प्रदूषण से होनेवाले नुकसान के बारे में भी बताया.