दीपमहोत्सव मेले में 65 लाख का कारोबार
फोटो….राज कौशिक…देंगेखादी के कपड़ों की मांग रहीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमोरहाबादी में आयोजित दीप महोत्सव मेले का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ. मेले का आयोजन युवा प्रगति संगठन के तत्वाधान में किया गया था. 9 अक्तूबर से शुरू मेले में खादी के बने कपड़ों की अच्छी मांग रही. मेले का 50 हजार से अधिक लोगों ने […]
फोटो….राज कौशिक…देंगेखादी के कपड़ों की मांग रहीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीमोरहाबादी में आयोजित दीप महोत्सव मेले का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ. मेले का आयोजन युवा प्रगति संगठन के तत्वाधान में किया गया था. 9 अक्तूबर से शुरू मेले में खादी के बने कपड़ों की अच्छी मांग रही. मेले का 50 हजार से अधिक लोगों ने आनंद उठाया और खरीदारी की. मेले में 65 लाख का कारोबार हुआ. दीप महोत्सव मेले के संयोजक संजीव बेदिया ने बताया कि मेले में राजधानी के लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. मेले में तकरीबन 65 लाख रुपये का कारोबार हुआ. खादी के स्टॉल पर सर्वाधिक भीड़ रही. यहां से खादी की बंडी, शर्ट, कुरता आदि की अच्छी बिक्री रही. संगठन के सचिव रोहित चौरसिया ने बताया कि युवाओं में खादी की बंडी का अच्छा क्रेज मिला. अंतिम दिन मेले में महिलाओं की अच्छी भीड़ देखी गयी. आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सजावटी समानों के स्टॉलों में भी भीड़ देखने को मिली.थाइलैंड लैंप पूरा बिक गया मेले में थाइलैंड के बने विभिन्न डिजाइनों के इलेक्ट्रिक बल्ब व एलइडी के झालरों की सर्वाधिक बिक्री हुई. स्टॉल धारक गौरव ने कहा कि दीपावली की वजह से लोगों ने अच्छी खरीदारी की. अभी मेरे पास 5-6 बल्ब ही बचे हैं. क्रॉकरी के बरतनों की भी अच्छी बिक्री हुई. इसके अलावा कारपेट, विंटर कलेक्शन के कपड़े, फर्नीचर आदि भी खूब बिके.स्टॉल धारक हुए सम्मानितमेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टॉल धारकों को सम्मानित भी किया गया. खादी स्टॉल, फर्नीचर स्टॉल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टॉल धारकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये.