रांची : संत जांस स्कूल हिंदी मीडियम की शिक्षिका पूनम ज्योति तिग्गा की मंगलवार को एक सड़क हादसे में हो गयी. दुर्घटना नामकुम-कांटाटोली मार्ग पर पुल से पहले सुबह लगभग 8.15 बजे हुई. पूनम ज्योति अपनी चचेरी बहन सुमन सांगा के नामकुम स्थित घर से स्कूल के लिए निकली थीं.
बताया जाता है कि वह जैसे ही पुल से पूर्व मंदिर के पास पहुंचीं, एक सेना के वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से शव को रिम्स भेजवाया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर, घटनास्थल के समीप पड़े शिक्षिका के मोबाइल से किसी ने उनके भतीजे बबलू कच्छप को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन रिम्स पहुंचे. बाद में चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.