शिक्षा का स्तर सुधार रही है सरकार : गीताश्री

रांची : स्टूडेंट्स इसलामिक ऑर्गेनाइजेशन (एसआइओ) ऑफ इंडिया, झारखंड का महा अधिवेशन मंगलवार को एसडीसी में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की बेहतरी के प्रति कृत संकल्प है. शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है. वर्ग छह से आठ के उर्दू शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 5:16 AM
रांची : स्टूडेंट्स इसलामिक ऑर्गेनाइजेशन (एसआइओ) ऑफ इंडिया, झारखंड का महा अधिवेशन मंगलवार को एसडीसी में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की बेहतरी के प्रति कृत संकल्प है.
शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा रहा है. वर्ग छह से आठ के उर्दू शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है. प्लस टू स्तर पर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं को भी पाठय़क्रम में शामिल किया जा रहा है. एसआइओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद शरीफ ने कहा कि यदि इस मुल्क की प्रगति चाहते हैं, तो सभी को मिल कर काम करना होगा. राष्ट्रीय महासचिव मसीहुज्जमा अंसारी ने कहा कि शिक्षा को पैसे कमाने का साधन नहीं बनाना चाहिए. झारखंड सचिव जियाउल्लाह ने कहा कि समाज की खुशहाली में विद्यार्थियों की भी अहम भूमिका है.

Next Article

Exit mobile version