पुलिस अफसरों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रांची : डोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस (21 अक्तूबर) के मौके पर पुलिस विभाग ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डीजीपी राजीव कुमार समेत अन्य अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने वर्ष भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े. उन्होंने […]
रांची : डोरंडा स्थित जैप-एक परिसर में पुलिस संस्मरण दिवस (21 अक्तूबर) के मौके पर पुलिस विभाग ने शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. डीजीपी राजीव कुमार समेत अन्य अफसरों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये.
इसके बाद एडीजी जैप कमल नयन चौबे ने वर्ष भर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में देश भर में कुल 662 पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद हुए हैं. झारखंड में 18 पुलिस पदाधिकारी व जवान शहीद हुए.
श्रद्धांजलि समारोह में जैप-एक के बैंड व दो प्लाटून जवानों ने शस्त्र को उल्टा कर शहीदों को सलामी दी. उसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया. संचालन प्लाटून प्रभारी निरीक्षक श्री प्रकाश क्षेत्री ने किया. संस्मरण दिवस पर डीजीपी के अलावा एडीजी अशोक कुमार सिन्हा, केएस मीणा, कमल नयन चौबे, बीबी प्रधान, एसएन प्रधान, आइजी अनुराग गुप्ता, आरके मल्लिक, तदाशा मिश्र, संपत मीणा, प्रशांत सिंह, डीआइजी सुमन गुप्ता, प्रवीण सिंह, जैप-एक के कमांडेंट कुलदीप द्विवेदी व एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी वहां उपस्थित थे.
01.09.2013 से 31.08.14 तक जो पुलिसकर्मी शहीद हुए
इंस्पेक्टर आनंद तिर्की,एसआइ सुनील सोरेन, एएसआइ रतन कुमार सोरेन, एएसआइ राम नरेश सिंह, एएसआइ हरिश्वर सिंह, हवलदार मो शमीम, हवलदार शंभु कमार, हवलदार सुरेंद्र सिंह, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही प्रसन्न राय, सिपाही माइकल मुमरू, सिपाही रघुनंदन झा, सिपाही जय विजय शर्मा, सिपाही अखिलेश राम, सिपाही चंदन कुमार दुबे, सिपाही मुकेश उरांव, सिपाही मिखाइल मुमरू, सिपाही रविंद्र कुजूर