पन्नालाल को लेकर रांची पहुंची पुलिस
मानव तस्करी के मामले के आरोपी रांची : खूंटी पुलिस की टीम मंगलवार की रात मानव तस्कर पन्नालाल महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी को फ्लाइट से लेकर रांची पहुंची. रांची से दोनों को खूंटी ले जाया गया. ज्ञात हो कि 19 अक्तूबर को खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पन्नालाल महतो व […]
मानव तस्करी के मामले के आरोपी
रांची : खूंटी पुलिस की टीम मंगलवार की रात मानव तस्कर पन्नालाल महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी को फ्लाइट से लेकर रांची पहुंची. रांची से दोनों को खूंटी ले जाया गया. ज्ञात हो कि 19 अक्तूबर को खूंटी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से पन्नालाल महतो व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था.
बाद में उसे दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद खूंटी पुलिस ने दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट की अनुमति के बाद दोनों को खूंटी लाया गया. पुलिस के अनुसार पन्नालाल महतो ने मानव तस्करी के लिए पत्नी सुनीता देवी के नाम से दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी खोल रखा था. पुलिस को दोनों की तलाश दो सितंबर को खूंटी में मानव तस्करी के मामले को लेकर दर्ज पांच मामलों में थी. पन्नालाल महतो को रांची लाने के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी एसआइ आराधना सिंह, खूंटी थानेदार शहदेव प्रसाद, एएसआइ फिलिप कुजूर समेत पांच सदस्यीय टीम दिल्ली गयी थी.
साव को पन्नालाल के घर से ही पकड़ा गया था
पन्नालाल महतो की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी, लेकिन वह चर्चा में नहीं था. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर उग्रवादी संगठन बनाने का आरोप के बाद योगेंद्र साव की दिल्ली स्थित पन्नालाल महतो के घर से गिरफ्तारी के बाद वह अचानक सुर्खियों में आ गया. पुलिस की छानबीन में बात बात भी सामने आयी कि पन्नालाल का संबंध कुछ दिन पहले गिरफ्तार बाबा वामदेव से भी था. वह बामदेव के साथ मिल कर ही मानव तस्करी का काम करता था.