गरीबों को दीये व तेल नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा मंच
सिल्ली. मारवाड़ी युवा मंच सिल्ली शाखा इस वर्ष गरीबों को दीये व तेल नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा. मंच के गोपाल केडिया ने बताया कि मंच का प्रयास है कि हर गरीब के घर में दीपावली पर दीये जले. इसके तहत सिल्ली एवं आसपास के करीब 15 गांव के सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी के दीये व तेल […]
सिल्ली. मारवाड़ी युवा मंच सिल्ली शाखा इस वर्ष गरीबों को दीये व तेल नि:शुल्क उपलब्ध करायेगा. मंच के गोपाल केडिया ने बताया कि मंच का प्रयास है कि हर गरीब के घर में दीपावली पर दीये जले. इसके तहत सिल्ली एवं आसपास के करीब 15 गांव के सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी के दीये व तेल रखे जायेंगे. जरूरतमंद लोग आवश्यकता के अनुसार नि:शुल्क इसे प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति श्याम इंटरप्राइजेज सिल्ली या गोपाल केडिया से संपर्क कर सकते हैं.