आरएंडडी फाइनल में पहुंचा
फोटो :मुरी. यंग टाइगर क्लब मोसिना द्वारा आयोजित देवेन महतो स्मृति नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आरएंडडी सेल रांची ने संत जॉन रांची को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ ही रांची की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल दो नवंबर को खेला जायेगा़ फाइनल नौ नवंबर […]
फोटो :मुरी. यंग टाइगर क्लब मोसिना द्वारा आयोजित देवेन महतो स्मृति नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में आरएंडडी सेल रांची ने संत जॉन रांची को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ ही रांची की टीम फाइनल में प्रवेश कर गयी. प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल दो नवंबर को खेला जायेगा़ फाइनल नौ नवंबर को होगा. पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान भवतारण महतो, पार्थ सारथी महतो व सुमन चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.