सिंगपुर में छात्रवृत्ति बांटी गयी
छात्रवृत्ति देते मुखियामुरी. राजकीय मवि सिंगपुर मुरी में आयोजित एक सादे समारोह में मुखिया धनेश्वर मांझी ने छात्र-छात्राओं के बीच 55 हजार रुपये की छात्रवृत्ति बांटी. मौके पर प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद महतो, प्रबंध समिति के अध्यक्ष परेश लोहरा, उपाध्यक्ष नसीमा खातून, ग्राम शिक्षा समिति के लुकमान मोमिन, मोहित कुमार सिंह व खिरो कुमारी सहित अन्य […]
छात्रवृत्ति देते मुखियामुरी. राजकीय मवि सिंगपुर मुरी में आयोजित एक सादे समारोह में मुखिया धनेश्वर मांझी ने छात्र-छात्राओं के बीच 55 हजार रुपये की छात्रवृत्ति बांटी. मौके पर प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद महतो, प्रबंध समिति के अध्यक्ष परेश लोहरा, उपाध्यक्ष नसीमा खातून, ग्राम शिक्षा समिति के लुकमान मोमिन, मोहित कुमार सिंह व खिरो कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.