सुरीद में छठ मेला समित का गठन
बुढ़मू. प्रखंड के सुरीद गांव में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय छठ मेला के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष संजय पटेल बनाये गये. संरक्षक फागु पाहन, भोला महतो, गौरव कुमार, सचिव मदन कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो होंगे. इनके अलावा कार्यकारिणी के 35 सदस्य भी […]
बुढ़मू. प्रखंड के सुरीद गांव में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय छठ मेला के आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष संजय पटेल बनाये गये. संरक्षक फागु पाहन, भोला महतो, गौरव कुमार, सचिव मदन कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो होंगे. इनके अलावा कार्यकारिणी के 35 सदस्य भी बनाये गये. छठ मेला का आयोजन 30 अक्तूबर को सुरीद में किया जायेगा.