लापता युवक का 10 दिन बाद भी सुराग नहीं

मांडऱ मुड़मा मेला से लापता मलती निवासी 30 वर्षीय अशोक खलखो का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है़ हर संभव कोशिश कर चुके परिजनों ने उसके लापता होने को लेकर मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया है़ अशोक की मां ब्रितिला कुजूर ने बताया कि उनका बेटा 11 अक्तूबर से लापता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:01 PM

मांडऱ मुड़मा मेला से लापता मलती निवासी 30 वर्षीय अशोक खलखो का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है़ हर संभव कोशिश कर चुके परिजनों ने उसके लापता होने को लेकर मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया है़ अशोक की मां ब्रितिला कुजूर ने बताया कि उनका बेटा 11 अक्तूबर से लापता है. अशोक थोड़ा मंदबुद्घि का है. उसके संबंध में सूचना मिलने पर मो 8809914142 पर सूचना देने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version