कडरू में जुट से बना आकर्षक पंडाल

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. शक्ति क्लब काली पूजा कमेटी कडरू द्वारा इस वर्ष काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया है. इसमें सिर्फ जुट का प्रयोग किया गया है. मूर्ति का निर्माण हिनू के जगदीश पाल ने किया है. पंडाल की ऊंचाई 60 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:01 PM

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची. शक्ति क्लब काली पूजा कमेटी कडरू द्वारा इस वर्ष काल्पनिक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया है. इसमें सिर्फ जुट का प्रयोग किया गया है. मूर्ति का निर्माण हिनू के जगदीश पाल ने किया है. पंडाल की ऊंचाई 60 फीट व चौड़ाई 55 फीट है. पूजा पर सात लाख रुपये खर्च होंगे. पंडाल के आसपास में पश्चिम बंगाल चंदन नगर के कारीगरों द्वारा आकर्षक लाइटिंग की गयी है. पूजा पंडाल के आसपास में मेला भी लगाया गया है. पंडाल का उदघाटन आज होगा. 24 को भोग व 25 को जागरण का आयोजन किया गया है. यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने दी. पूजा के आयोजन में दीपक भर्तवार, राजेश गुप्ता, उदय शुक्ला, अभिषेक कुमार, अंजन घोष आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version