जिप अध्यक्ष ने किया योजना का शिलान्यास

कुडू (लोहरदगा). जिला परिषद मद से बनने वाले एक विकास योजना का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष जयंती कुमारी भगत ने शिलान्यास किया. लगभग पांच लाख 55 हजार की लागत से बननेवाले कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव में मसजिद से अली हसन के घर तक पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:01 PM

कुडू (लोहरदगा). जिला परिषद मद से बनने वाले एक विकास योजना का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष जयंती कुमारी भगत ने शिलान्यास किया. लगभग पांच लाख 55 हजार की लागत से बननेवाले कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव में मसजिद से अली हसन के घर तक पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य शबनम प्रवीण, संवेदक प्रकाश सिंह समेत अन्य गांव के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version