केबीसी के नाम पर ठगी का प्रयास

संवाददाता,रांची कौन बनेगा करोड़पति(केबीसी) के नाम पर डोरंडा निवासी झामुमो नेता पप्पू राइन से ठगी का प्रयास किया गया. उनके मोबाइल पर 8292470912 से बुधवार दिन 9.12 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे हैदराबाद से बोल रहे हैं .केबीसी में आपने सवाल का सही जवाब दिया है,इसलिए आप एक टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:01 PM

संवाददाता,रांची कौन बनेगा करोड़पति(केबीसी) के नाम पर डोरंडा निवासी झामुमो नेता पप्पू राइन से ठगी का प्रयास किया गया. उनके मोबाइल पर 8292470912 से बुधवार दिन 9.12 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे हैदराबाद से बोल रहे हैं .केबीसी में आपने सवाल का सही जवाब दिया है,इसलिए आप एक टाटा सफारी जीत गये हैं. आप कार लेना चाहेंगे या उसके बदले नकद. नकद या कार लेना चाहते हैं तो इसके लिए अकाउंट नंबर-34086453028 में 9500 रुपये तुरंत डाले. फोन करने वाले ने चार से पांच बार हर दूसरे मिनट पर फोन कर अविलंब रुपये जमा करने को कह रहे थे. पप्पू राइन ने बताया कि जब उन्होंेंने उस अकाउंट नंबर के बारे में संबंधित बैंक से जानकारी ली तो उन्हें यह अकाउंट नवादा के बारसलीगंज के चकवा निवासी अजीत कुमार का निकला. उनके अकाउंट में मात्र 277 रुपये थे और उनके अकाउंट में 9708259894 मोबाइल नंबर दर्ज है. पप्पू राइन ने बताया कि उन्होंने केबीसी के किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version